hello friends, आप सभी का हमारे वेबपेज पर स्वागत है, आज का यह आर्टिकल उन लोगो के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है जो upsc की सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2023 (Civil Services Mains Exam) में भाग लेने के इच्छुक है। upsc ने इन इच्छुक उम्मीदवारों के लिए upsc daf 2023 के आवेदन के लिए upsc daf 1 जारी कर दिया है। जो भी उम्मीदवार upsc civil services exam 2023 में भाग लेना चाहते है वे सभी 19 जुलाई तक upsc offical website – upsc.gov.in पर जाकर अपना upsc form जमा कर सकते हैं। आयोग ने 12 जून को CSE Prelims result घोषित कर दिया था और जो लोग upsc mains के लिए select हुए हैं सभी उम्मीदवारों को सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2023 (civil services mains examination) के लिए upsc daf – 1 में फिर से आवेदन करना होगा।

UPSC DAF – 1 2023 Latest Update
Union public service commission ने upsc prelims result पिछले माह को जारी कर दिया था परीक्षा के नियमों के अनुसार, परीक्षा में पास हुए योग्य घोषित किए गए सभी उम्मीदवारों के लिए upsc mains form भरने और आवेदन करने के लिए upsc daf 2023 जारी किया गया है। upsc daf application form संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर 10/07/2023 से शुरू हो चुके है और यह upsc daf registration 19/07/2023 शाम 6:00 बजे तक किये जायेगे आप सभी उम्मीदवारों को upsc daf last date से पहले सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2023 में प्रवेश के लिए DAF-I ऑनलाइन भरना और साथ ही अपने आवेदन को ऑनलाइन जमा करना भी आवश्यक है, यह जरुरी सूचना ”UPSC notice 2023 में लिखी गयी है। आवेदन upsc की offical website upsc.gov.in पर करना होगा –
Particulars | Link |
UPSC DAF 1 2023 – CSE Mains | click here |
UPSC Civil Services Mains Exam 2023 Documents Required
UPSC daf 2023 के registration करने के लिए आवश्यक जो डाक्यूमेंट्स आपको चाहिए उसकी डिटेल्स नीचे दि गयी हैं –
- Name
- Full Name, if any
- Gender
- Date of Birth
- Father’s Name
- Mother’s Name
- Minority Status
- Valid Mobile Number
- Alternate Mobile Number, if any
- Valid Email ID
- Alternate Email ID, if any
- Board Examination Roll No (Class X)
- Security Questions
How To Fill The UPSC CSE 2023 DAF 1 (Online Apply)
- सबसे पहले आपको यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर visit करना है।
- “डीएएफ – I: सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2023” के लिए जो होमपेज है उस पर
- “What’s new” दिखाई देगा।
- UPSC OTR page पर जाने के लिए लिंक पर क्लिक करें
- उम्मीदवार के credentials का उपयोग करके लॉगिन करें
- एक बार लॉग इन करने के बाद, CSE Prelims 2023 योग्य उम्मीदवार डीएएफ I तक पहुंच सकेंगे
- फॉर्म भरने से संबंधित निर्देश ध्यानपूर्वक पढ़ें
- फॉर्म भरने और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने के लिए आगे बढ़ें
- अंत में, फॉर्म सबमिट करें और आगे के उपयोग के लिए इसका प्रिंटआउट ले लें।
उम्मीद है आप सभी को यह लेख पसंद आया होगा , हमने Union Public Service Commission की जो ऑफिसियल वेबसाइट है उसका डायरेक्ट लिंक भी आपको उपलब्ध करवाया है ताकि आपको upsc daf form ,upsc admit card के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़े , जो भी आयोग ने upsc daf को लेकर ताजा अपडेट दी है आपको हमारे इस आर्टिकल में मिल गयी है।