SBI Clerk Exam 2023 : Notification, Exam Date, Syllabus & Latest News

SBI Clerk Exam :- सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले सभी बेरोज़गार युवाओ के लिए भारतीय स्टेट बैंक (SBI Bank ) देश भर में SBI Junior Associates के पद के लिए उम्मीदवारों की भर्ती के माध्यम से SBI Clerk परीक्षा आयोजित करता है। अगर आप भी बैंकिंग में अपना करियर बनना चाहते है तो आप एसबीआई क्लर्क जो की, अधिक मांग वाली बैंक परीक्षाओं में से एक है। हर साल की तरह इस साल भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) द्वारा वर्ष के सितंबर माह में SBI Clerk 2023 Notification जारी कर बेरोजगारों के लिए खुशखबरी लेकर आने की उम्मीद है। उम्मीद लगाई जा रही है कि, एसबीआई बड़ी संख्या में Junior Associates 2023 के पदों के लिए नोटिफ़िकेशन जारी करेगा। SBI clerk vacancy 2023, SBI clerk exam date क्या रहने वाली है? इसकी तैयारी के लिए SBI Clerk syllabus क्या रहेगा? आपको यह सारी जानकारी इस आर्टिकल में मिलने वाली है।

SBI Clerk exam

SBI Clerk Recruitment 2023 Overview

OrganisationState Bank of India (SBI)
Post NameSBI Clerk (Junior Associates)
VacancyTo be notified
CategoryGovt job
Application ModeOnline
Registration DatesTo be notified
Exam ModeOnline
Recruitment ProcessPrelims- Mains
SBI Clerk SalaryRs 26,000 – to Rs 29,000
Official websitehttps://www.onlinesbi.sbi/

SBI Clerk 2023 Notification Update

State Bank of India ने यह विश्वास दिलाया है की जितने भी रिक्तियों है उन पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए SBI Clerk 2023 preliminary और SBI mains examआयोजित करेगा। अतः जल्द ही जूनियर एसोसिएट्स के लिए सितम्बर माह में एसबीआई क्लर्क अधिसूचना 2023 भारतीय स्टेट बैंक द्वारा जारी की जाएगी। SBI Clerk 2023 Notification PDF Link आपको SBI official website पर आधिकारिक अधिसूचना जारी होने के बाद अपडेट कर दिया जाएगा। आप की सुविधा के लिए हमारे द्वारा SBI Clerk Apply Online 2023 link नीचे दिया गया है, जो अधिसूचना जारी होने के बाद सक्रिय हो जाएगा। अगर बात करे एग्जाम को लेकर तो, एसबीआई क्लर्क 2023 की प्रारंभिक परीक्षा नवंबर 2023 में आयोजित होने की उम्मीद है और मुख्य परीक्षा दिसंबर 2023/जनवरी 2024 में अस्थायी रूप से आयोजित की जाएगी।

SBI Clerk 2023 Application Fee Details

एसबीआई ने परीक्षा हेतु आवेदनकर्त्ता के लिए श्रेणीवारआवेदन शुल्क तय किया है, आवेदन ऑनलाइन किया जायेगा। अगर आप के द्वारा फ़ीस का भुगतान कर दिया जायेगा तो शुल्क किसी भी खाते में वापस नहीं किया जाएगा।

SNo.CategoryApplication Fee
1.SC/ST/PWDNIL
2.General/OBC/EWSRs. 750/-

SBI Clerk Recruitment 2023 Syllabus

ReasoningQuantitative AbilityEnglish Language
Logical ReasoningSimplificationReading Comprehension
Alphanumeric SeriesProfit and lossCloze Test
Ranking/Direction/Alphabet TestMixturesPara jumbles
Data SufficiencySimple Interest & Compound Interest & Surds & IndicesMiscellaneous
Coded InequalitiesWork and  TimeFill in the blanks
Seating ArrangementTime & DistanceMultiple Meaning /Error Spotting
PuzzleCylinder, Cone, SphereParagraph Completion
TabulationData Interpretation 
SyllogismPercentage 
Blood RelationsNumber Systems 
Input OutputSequence & Series 
Coding DecodingPermutation, Combination & Probability 

How to Apply for SBI Clerk Recruitment 2023?

  • आवेदन के लिए सबसे पहले आपको एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना है।
  • SBI Clerk registration करने के लिए आपको एक लिंक दिखाई देगा, आपको इस पर क्लिक करना है।
  • आगे के चरण में दिशानिर्देशों के अनुसार आपके स्कैन की गई तस्वीर और हस्ताक्षर अपलोड करें और सबमिट करें।
  • आपकी निजी जानकारी जैसे – आपका नाम, पता, पिता का नाम, आपकी शैक्षणिक योग्यता आदि।
  • अंतिम सब्मिट से पहले डिटेल्स को फिर से चेक करे, और सबमिट करे।
  • भुगतान के लिए आगे बढ़ने के लिए भुगतान टैब पर क्लिक करें, और तय फीस का भुगतान करें।
  • अपने SBI clerk application फॉर्म का प्रिंट आउट लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *