IIT Kharagpur Launches MBBS Course, Dual Degree in BTech-MTech

IIT Kharagpur launches MBBS Course – iit मतलब इंजीनियरिंग, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (Indian Institute of Technology) यानी आईआईटी का मतलब ही सही मायने में देखा जाये तो, तकनीकी और इंजीनयिरंग से संबंधित सीखना, हालांकि अब ऐसा नहीं होगा एक बहुत बड़ा बदलाव इस शब्द के मायने को बदलने वाले हैं। आपको यह सुनकर थोड़ा आश्चर्य होगा की – आईआईटी से अब मेडिकल की भी पढ़ाई की जा सकेगी। National Education Policy (NEP) 2020 के अनुसार IIT Kharagpur ने MBBS degree course शुरू करने का निर्णय लेकर iit के फिल्ड में नया मोड़ दिया। ऐसा बदलाव करके देश का पहला संस्थान IIT Kharagpur अब तकनीकी के साथ चिकित्सा के फिल्ड में भी इसके नाम एक और रिकॉर्ड होने जा रहा है।

iit kharagpur launches mbbs course

All About of IIT Kharagpur Institute

NameIndian Institute of Technology Kharagpur
LocationKharagpur, West Bengal, India
Founded1951
TypePublic Technical University
Academic DepartmentsMultiple, covering Engineering, Science, Social Sciences, Management, and Humanities
Undergraduate ProgramsB.Tech, Dual Degree (B.Tech + M.Tech), Integrated M.Sc.
Postgraduate ProgramsM.Tech, M.Sc., MBA, MHRM, M.Des, LL.M, Ph.D.
Research AreasWide range of fields covering Engineering, Sciences, Social Sciences, and more
Notable AlumniNumerous distinguished alumni in various fields

Latest Update of IIT Kharagpur MBBS Course

IIT Madras and IIT Delhi की तरह ही जिन्होंने पहले ही अपनी अंतरराष्ट्रीय शाखाएं –IIT Zanzibar and IIT Abu Dhabi स्थापित कर अपने नाम अपना देश में रिकॉर्ड बना रखा है, अब ऐसे में आईआईटी खड़गपुर के निदेशक वीकेतिवारी (director of IIT Kharagpur) ने शायद सभी के होश उड़ा दिए।IIT Kharagpur launches MBBS Course इस न्यूज़ ने सबको हैरान करके रख दिया है। अगर आप भी आईआईटी के इच्छुक और MBBS के शौकीन है तो इस खबर से उत्साहित जरूर होंगे। VK tiwari ने नेशनल एजुकेशन पॉलिसी या एनईपी 2020 के तहत यह कोर्स लॉन्च किया है जिसकी मदद से स्टूडेंट्स MBBS in medicine की पढ़ाई कर सकेंगे अगर इसकी कुछ अपडेट को देखे तो ये कोर्स आईआईटी खड़गपुर के अंतर्गत आने वाले bc roy of medical science and technology द्वारा चलाया जाना तय है।

IIT Kharagpur Launches New Courses

खड़गपुर संस्थान ने बदलाव का कदम उठा कर 5 विशेष announcement किये है-

  • IIT Kharagpur BC Roy Institute of Medical Science and Technology अब स्टूडेंट्स के लिए एक पूर्ण एमबीबीएस कार्यक्रम शुरू कर रहा है।
  • iit kharagpur Launches MBBS course के साथ, उन्होंने दोहरे डिग्री कार्यक्रम भी शुरू किए हैं।
  • इतना ही नहीं, उन्होंने पूरे पाठ्यक्रम को बदल कर उसमे नयापन लाने के लिए इसे विभिन्न प्रकार के optional subjects से भर दिया है।
  • iit kharagpur summer internship में स्टूडेंट्स की सहूलियत को ध्यान में रखकर बिल्कुल नए स्तर पर ले जा रहा है। अब, कोई भी यूजी कार्यक्रमों के तहत 8 महीने के research or industry इंटर्नशिप में शामिल हो सकता है।
  • सबसे विशेष तो ये रहा की अधिकारियों ने एक अंतरराष्ट्रीय छात्र कार्यालय खोलकर वैश्विक मंच पर अपनी पहचान बना ली है।

Students Will Get These Benefits

अब यह हम बात करे स्टूडेंट्स को जो iit kharagpur Launches MBBS course से क्या फायदा होगा – वीके तिवारी ने एनईपी को क्यूरिकुलम में शामिल किया है इसका सीधा फायदा कोर्स को करने वाले स्टूडेंट को होगा खासकर job की फील्ड में उसको अपने करियर की अच्छी दिशा मिलेगी, साथ ही multiple entry and exit options की सहायता से कैंडिडेट्स कभी भी इंटर्नशिप के लिए कोर्स के बीच में आवश्यकता होने पर ब्रेक ले सकते हैं। अगर स्टूडेंट की इच्छा है, कुछ दिन ट्रेनिंग या जॉब पूरा करने के बाद फिर से डिग्री पूरी करने के लिए संस्थान ज्वॉइन करने की तो वह कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *