Site icon MIS Examination Sarkari Results News

CGPDTM Admit Card 2023 (OUT), Download Hall Ticket @ipindia.gov.in

नमस्कार दोस्तों, आप सभी का हमारे इस वेब पेज पर स्वागत है, क्या आप अपने सीजीपीडीटीएम एडमिट कार्ड का इंतज़ार कर रहे थे , तो आप सभी के लिए राहतभरी खबर ये ही की पेटेंट, डिजाइन और ट्रेड मार्क्स नियंत्रक (CGPDTM) ने CGPDTM Admit Card 2023 दिनांक 17 अगस्त 2023 को cgpdtm official website पर जारी कर दिया है। आपका यह महत्वपूर्ण दस्तावेज़ cgpdtm exam के लिए आपका प्रवेश द्वार है। इस आर्टिकल में हम आपको बतायेगे की आप अपना cgpdtm admit card download कैसे करें, इसके लिए इस लेख में CGPDTM Admit Card link दिया गया है जिसकी सहायता से आप अपना परीक्षा प्रवेश पत्र बिना किस रुकावट के आसानी से डाउनलोड कर सकते है।

ipindia.gov.in CGPDTM Overview

OrganizationController General of Patents, Designs and Trade Marks (CGPDTM)
Post NameVarious Post
Total Vacancies553
CategoryAdmit Card
CGPDTM Admit Card 202317th August 2023
CGPDTM Exam Date 202303/09 /2023
Selection ProcessPreliminary Examination, Mains Exam, Interview, Document Verification & Medical Examination
Official Websitewww.ipindia.gov.in

CGPDTM Hall Ticket 2023 Released

किसी भी एग्जाम में प्रवेश के लिए उसका प्रवेश पत्र सबसे आवश्यक दस्तावेज है, इसलिए CGPDTM Admit Card ऑफिसियल वेबसाइट www.ipindia.gov.in पर ऑनलाइन मोड में जारी किया गया है। सीजीपीडीटीएम हॉल टिकट परीक्षा हॉल में प्रवेश के लिए आपको पहचान प्रमाण प्रदान करता है। cgpdtm latest update के अनुसार विभिन्न पदों के लिए लगभग 553 रिक्तियों के लिए CGPDTM preliminary exam 2023, सितंबर माह की दिनांक 03/09/2023 को आयोजित होने वाली है। परीक्षा स्थल पर प्रवेश पाने और परीक्षा में अपना स्थान सुनिश्चित करने के लिए, जितने भी उम्मीदवार है उनके पास सीजीपीडीटीएम एडमिट कार्ड 2023 और एक मूल फोटो आईडी होनी चाहिए। इसी प्रवेश पत्र के जरिये परीक्षा हॉल में आपकी पहचान का सत्यापन हो सकता है।

Steps To Download CGPDTM Exam Admit Card

इस लेख में आपको cgpdtm admit card download link 2023 दिया गया है, साथ में आपको विभिन्न पदों के लिए सीजीपीडीटीएम एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आसान से स्टेप्स बताये गए है –

  1. सबसे पहले आपको पेटेंट, डिजाइन और ट्रेड मार्क्स महानियंत्रक (सीजीपीडीटीएम) की वेबसाइट www.ipindia.gov.in पर विजिट करना है।
  2. वेबसाइट के होमपेज पर आपको सीजीपीडीटीएम एडमिट कार्ड 2023 लिंक दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है।
  3. क्लिक होते ही स्क्रीन पर एक नया लॉगिन पेज खुलेगा।
  4. लॉगिन होने के बाद आपसे आपकी पर्सनल डिटेल्स जैसे – नाम, पिता का नाम, ईमेल, पता, जन्म तिथि आदि।
  5. डिटेल्स भर कर सबमिट बटन पर क्लिक करें। आपका एडमिट कार्ड आपके सामने स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा।
  6. अंतिम चरण में आपको एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल लेना है।

CGPDTM Exam Pattern 2023 Details

cgpdtm exam Process की बात करे तो यह एग्जाम निम्न चरणों में आयोजित की जाती है –

SubjectNo. of QuestionsTotal Marks
General English1515
Verbal and Non-Verbal Reasoning3030
Quantitative Aptitude3030
General Knowledge and Current Affairs3030
General Science3030
IP legislation in India, WIPO, and related treaties1515
Total150150

NOTE:-

Exit mobile version